हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी को गुमशुदगी का एक अनोखा आवेदन मिला है. यह आवेदन इसलिए भी खास है, क्योंकि जिन दो अधिकारियों को जांच के लिए नियुक्त किया गया था, उन लापता अधिकारियों को ढूंढने के लिए (सब इंस्पेक्टर) एसआई अभ्यार्थियों ने थाने में आवेदन दिया है.

सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जून महीने में एसआई भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए दो अधिकारी नियुक्त किया था. जो इस पूरे मामले की जांच कर विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपते, लेकिन अभी तक मामले में कुछ भी नहीं हो पाने की वजह से नाराज एसआई अभ्यार्थियों ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को अधिकारियों के गुमशुदगी का आवेदन सौंपा है. दिए गए आवेदन में कहा है कि दोनों अधिकारी को जल्द खोजा जाए, जिससे भर्ती प्रक्रिया की जांच आगे बढ़ सके.

सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी सुनील महतो ने कहा कि गृहमंत्री ने 23 जून को मीडिया में यह बयान दिया था कि उन्होंने दो अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है, ताकि वो इस भर्ती की टेक्निकल्टी को जाकर चेक करें और भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाए, लेकिन आज उनके बयान को दो महीने हो गए, लेकिन भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ती नहीं दिखी. हमें कोई वेबसाइट में जानकारी भी नहीं दिखी. हमने उनके द्वारा जो अधिकारी नियुक्त किया गया था उनके नाम से गुमशुदगी का आवेदन थाने में दिया है, ताकि वो मिले और बताएं कि हमारी भर्ती की प्रक्रिया में क्या रुकावट आ रही है और क्यो प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है ?

इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा का कहना है कि पुलिस उपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने जो पहले आवेदन दिया था, तो उसमें विलंब होने को लेकर एक ज्ञापन अभ्यर्थियों ने दिया है. उनके द्वारा यह लेख किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए जो शासन द्वारा दो महीने पहले दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, अभी तक उसका कोई अता पता नहीं है. जो कमेटी गठित की गई है, उसके माध्यम से प्रक्रिया प्रारंभ कराया जाए. अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा.

बात दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा 2018 में निकाली गई थी. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त से 16 सितंबर तक चली थी. भर्ती 655 पदों पर की जानी थी, लेकिन विज्ञापन आए करीब दो साल हो गए और अब तक इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई है.