कोलंबो. क्रिकेट में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए फिटनेस बहुत अहम माना जाता है. खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सख्त नियम बना दिया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर्स अगर 8 मिनट 10 सेकंड में 2 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगा पाते हैं तो उनकी सैलरी काट दी जाएगी.
नए नियमों में क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग पैमाने तय किए गए हैं. इनमें अगर खिलाड़ी 8 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी कर लेता है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पूरी सैलरी मिलेगी. खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की संभावना भी अधिक होगी.
जो खिलाड़ी 2 किमी दौड़ पूरी करने में 8.10 से 8.55 मिनट तक का समय लेंगे वे राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य तो होंगे लेकिन उनकी सैलरी का कुछ प्रतिशत काट लिया जाएगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी 2 किमी की दौड़ पूरी करने में 8.55 सेकंड से ज्यादा का समय लेगा तो उसे राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
इससे पहले इस साल की शुरुआत में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ को पूरी करने के लिए 8 मिनट 35 सेकंड का समय रखा था. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की सलाह के बाद इसे बढ़ाकर 8.55 सेकंड कर दिया गया. अब आने वाले साल के लिए फिटनेस नियम को सख्त करते हुए समय में कटौती कर इसे 8 मिनट 10 सेकंड कर दिया गया है.
IPL 2022 : क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे अब ये लोकसभा सांसद, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार श्रीलंका चयन समिति के चेयरमैन प्रमोद्या विक्रमसिंघे ने नई गाइडलाइंस पर कहा है, कोई क्रिकेटर अगर इस साल फरवरी में 8.35 मिनट में 2 किमी दौड़ रहा था तो अब उसे यह दौड़ 8.10 सेकंड में पूरी करनी होगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर मेहनत करें.
इसे भी पढ़ें ः विराट ने वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाली खबर को सिरे से किया खारिज, BCCI को लेकर कह दी ये बड़ी बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक