शशी देवांगन,राजनांदगांव. पुलिस एनकाउंटर से अपने साथियों की लगातार हो रही मौतों से नक्सलियों में  बौखलाहट  साफ दिख रही है. राजनांदगांव जिला अंतर्गत बस्तर और महाराष्ट्र की सीमा में बसे मानपुर वनांचल में पोस्टर वार कर माओवादियों ने अपने खतरनाक मंसूबे भी जाहीर कर दिए हैं.

दरअसल माओवादियों ने मानपुर ब्लॉक के मदनवाड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम केरकेट्टा और रेतेगांव के मध्य हुरेली मोड़ के पास बड़ी संख्या में पर्चे सड़क पर फेंके हैं. वही यहां लाल बैनर लगाकर माओवादियों ने विभिन्न मांग की है. हालंकि पुलिस ने बैनरों को अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि पर्चे अभी भी सड़क में पड़े इलाके में लाल खौफ फैला रहे हैं.

इसी तरह ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे औंधी क्षेत्र में थाने से महज चार किलोमीटर के दायरे में मुख्य मार्ग पर गड़माता मंदिर से लेकर साल्हेभट्ठी गांव तक कई जगह बड़ी संख्या में पोस्टर फेंके गए हैं.दंडकारण्य जोनल कमेटी और आर के बी डिवीजन के हवाले से जारी इन विज्ञप्तियों और पोस्टरों में  नक्सलियों ने  28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की अपील की है.

शहीद सप्ताह का करते हैं आयोजन…

वहीं माओवादियों ने क्रांतिकारी गतिविधियों को तेज करने सहित विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए नक्सल साथियों की मौत का बदला लेने की बाते भी पोस्टरों में लिखी गई है. बता दें कि हर साल इस तिथि के दौरान माओवादी अपने मारे गए साथियों की याद में शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं.

 

लिहाजा उक्त तिथि करीब आते ही इलाके में माओवादी चहलकदमी तेज हो गई है. दंडकारण्य जोनल कमेटी द्वारा जारी नक्सल विज्ञप्तियों में बीते साल से लेकर अब तक मारे गए नक्सल कैडरों के नामों का भी उल्लेख है.

बता दें कि इन दिनों लगातार नक्सलियों को मूंह की खानी पड़ रही है और लगातार सुरक्षाबलों को इन नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लग रही है. इसी कारण से नक्सली बुरी तरह बौखलाए हुए हैं और वे आए दिन पुलिस का मन भटकाने की कोशिश में लगे रहते हैं.