दिल्ली. लग्जरी रॉल्स रॉयस कारें खरीदने के बाद जब रुबेन सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ज्वेल्स कलेक्शन बाई रुबेन सिंह की तस्वीरें शेयर की तो इंटरनेट पर उनके इस अनोखे कारनामे की धूम मच गई इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी दो तस्वीरों को 30 हजार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके

ब्रिटेन में आयशर कैपिटल Isher Capital नाम से अपनी कंपनी चलाने वाले इंटरप्रेन्योर रुबेन सिंह कारों के प्रति अपने प्यार को किसी से छुपाते नहीं हैं कारों के प्रति उनका यह प्रेम दुनिया को दिखता भी है क्योंकि इन 6 रॉल्स रॉयस के अलावा उनके पास लैंबोर्गिनी फरारी पोर्श जैसी महंगी और लग्जरी कारों का काफिला पहले से ही है

लग्जरी कारों से अपनी मोहब्बत के चलते रुबेन सिंह के घर में अब तक ऐसी 20 कारें खड़ी हो चुकी हैं रुबेन सिंह के नए कार काफिले में रॉल्स रॉयस कंपनी के सबसे मशहूर ब्रांड फैंटम कारें शामिल हैं जिनका नाम क्रमशः रूबी सेफायर और इमेरल्ड्स है इन कारों को हाल ही में बाजार में लॉन्च किया गया है

कंपनी की ओर से बताया गया कि यह रॉल्स रॉयस की अब तक की सबसे महंगी और लग्जरी सेडानसीरीज की गाड़ियां हैं ऐसे में जब कंपनी को रुबेन सिंह जैसा ग्राहक मिला तो रॉल्स रॉयस के सीईओ ने खुद उन्हें एक कार डिलीवर की

कारों के प्रति दीवानगी को लेकर इससे पहले भी रुबेन सिंह इंटरनेट पर सुर्खियों में रहे हैं दिसंबर 2017 में रुबेन सिंह अपने 7 दिनों के टर्बन चैलेंज कैंपेन से उस वक्त चर्चा में आए थे जब वे सप्ताह के हर दिन अपनी पगड़ी से मिलतेजुलते रंग की कार के साथ फोटो शेयर करते थे बता दें कि निजी इक्विटी फंड कंपनी चलाने वाला पंजाबी मूल का यह रईस ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के शासनकाल में ब्रितानी सरकार का सलाहकार भी रह चुका है