पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. यहां पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा 2014 बैच के अफसर चंद्रमोहन सिंह पर उनकी ही पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अफसर की पत्नी का कहना है कि पद और प्रभाव की वजह से लड़कियां शिकायत करने से डरती रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पति ने कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर उन्हें हवस का शिकार बनाया है.

अफसर की पत्नी का कहना है कि पति ने उसके साथ भी पहले प्रेम का नाटक किया और फिर परिवारवालों के दबाव के चलते जैसे-तैसे शादी की. महिला का कहना है कि शादी के एक साल तक तो ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में यह ताना दिया जाता था कि अगर वे (पति) किसी मंत्री की लडक़ी से शादी करते, तो अच्छा-खासा दहेज मिलता.

महिला ने इसी साल मई में शारीरिक शोषण, मारपीट व दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसरों के पास और थाने में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई, तब महिला ने कोर्ट की शरण ली. फिलहाल न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

समय आने पर उजागर करेंगी

महिला ने बताया कि इसी साल 30 अप्रैल को जब वे घर लौटे, तो मारपीट करने लगे. उसने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी दंतेवाड़ा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप को भी दी थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई सहायता नहीं की. मामले में कई जगह शिकायत के बाद भी राहत नहीं मिली, तो उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. महिला ने कहा कि उसके पति बड़े ओहदे में हैं, इसलिए मामले को रफा-दफा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. महिला ने दावा किया,उसके पास घरेलू हिंसा और शोषण के तमाम सबूत मौजूद हैं, जिसे वह समय आने पर उजागर करेंगी.

बता दें कि आइपीएस अफसर पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाली महिला स्वयं एक पुलिस अफसर की पुत्री है. महिला के पिता छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में पदस्थ रहे हैं. लगभग दो साल पहले महिला और पुलिस अफसर का प्रेम परवान चढ़ा था. इस दौरान भी कई मर्तबा दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई और मामला सखी सेंटर तक जा पहुंचा था. फिलहाल पुलिस अफसर के हमले से भयभीत महिला एक गोपनीय स्थान पर निवास कर रही है. महिला ने बताया कि उसके पति अक्सर उसे बिना बताए कहीं चले जाते थे.

वहीं मामले में एसपी दंतेवाड़ा का कहना है कि अफसर की पत्नी द्वारा आरोप लगया गया है.जिसकी एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने पुलिस अफसर के बारे में पूछे जाने पर बताया है कि वो अभी एक हफ्ते की छुट्टी पर हैं.