नितिन नामदेव, रायपुर. नए साल से पहले राजधानी रायपुर में अपराध पर नकेल कसने पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने रायपुर के 50 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राईम ब्रांच हाजिर लेकर आई. यहां बदमाशों की जमकर क्लास लगाई और कड़ी समझाइश दी. वहीं सोशल मीडिया पर चाकू जैसे हथियार के साथ रिल्स बनाने वालों की पुलिस ने पट्टे से सोटाई की है. अब तक 200 से अधिक बदमाशों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर परेड ली जा चुकी है.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी आए दिन चाकू- तलवार के साथ वीडियो बनाने वाले को कड़ाई से समझाईश दिया गया है. साथ ही डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित विभिन्न नामों से बनी प्रोफाइल को सायबर सेल की टीम डिलीट कर रही है.
बता दें कि 18 से 21 दिसंबर के दौरान 150 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों औरअपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर किया गया था. इस तरह का एक्शन आगे भी जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक