स्पोर्ट्स डेस्क- कभी कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं,  क्रिकेट के मैदान में भी कुछ ऐसी ही घटना घट गई है, जहां एक क्रिकेटर ने क्रिकेट के मैदान में ऐसे ताबड़तोड़ सिक्सर लगाए कि अपनी टीम को तो जीत दिला दी, लेकिन उनका खुद का नुकसान भी हो गया, क्योंकि उस सिक्सर से उनकी ही कार का सीसा जो टूट गया।

दरअसल आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने डबलिन में खेले गए एक घरेलू मैच में ऐसा सिक्सर लगाया, कि उनकी ही कार का शीशा टूट गया।

आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी का रौद्र रूप देखने को मिला, जहां महज 37 गेंद में ही 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी। जिसमें 8 सिक्सर और 3 चौके लगाए। जिसमें 60 रन तो चौके छक्के से ही लगा दिए।

इस दौरान एक गुड लेंथ गेंद पर केविन ओब्रायन ने लंबा सिक्सर लगाया, जिसमें गेंद पार्किंग एरिया में गई और सीधे केविन ओब्रायन की कार पर जा लगी, गेंद से कार की खिड़की का शीशा भी टूट गया।

क्रिकेट आयरलैंड और आईसीसी ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है, यहां तक की टोयोटा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है, मैच खत्म होने के बाद केविन ओब्रायन ने अपनी कार के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं  हैं।

गौरतलब है कि केविन ओब्रायन आयरलैंड में टोयोटा के ब्रांड एंबेसडर हैं। टोयोटा ने केविन ओब्रायन की कार के शीशे को सही करने का वादा भी किया है।