प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. सब्जी वाली गरीब महिला की जमकर पिटाई करने वाली दबंग लेडी पुलिसकर्मी आज हाथ जोड़कर माफ़ी माँगने उसके घर पहुंची हुई थी. महिला पुलिसकर्मी ने उसकी हरकत के कारण गरीब महिला को हुए नुकसान की भरपाई करने को हर्जाना भी दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये लल्लूराम डॉट कॉम की खबर की ताकत है कि कभी वर्दी के नशे में चूर एक दबंग महिला पुलिसकर्मी को एक बेहद गरीब और मामूली सब्जी बेचने वाली महिला की चौखट पर जाकर माफी मांगनी पड़ी. इतना ही नहीं उसने सबसे वादा किया कि आगे ऐसा कुछ नहीं करेगी जो वर्दी की गरिमा के खिलाफ हो.
दरअसल बीते दिनों एक महिला पुलिसकर्मी मोंगरा सोनवानी ने सरे बाजार एक गरीब सब्जी वाली मुन्नीबाई की जमकर पिटाई कर दी थी. उस गरीब सब्जीवाली का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने महिला पुलिसकर्मी से अपनी सब्जी पर पड़ गए पैर को हटाने को कहा था. लल्लूराम डॉट कॉम को जब इस घटना के बारे में पता चला तो हमने न सिर्फ घटना को प्रमुखता से छापा बल्कि एक मुहिम चला रखी थी कि गरीब सब्जी वाली को इंसाफ मिले. ये हमारी मुहिम का असर ही था कि आज महिला आरक्षक और उसके पति (जो कि कवर्धा में ट्रैफिक पुलिस हैं ) आज पीड़िता के घर मरपा पहुंचे. दोनों ने महिला से उनके घर में हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी. उसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और आपसी राजीनामा की प्रक्रिया पूरी की गई. महिला आरक्षक ने थाने में भी सबके सामने पीड़िता मुन्नीबाई से माफ़ी मांगी.
थाना प्रभारी हरप्रसाद पाण्डेय ने इस प्रकार की दोबारा गलती नहीं करने की सख्त हिदायत भी महिला पुलिसकर्मी को दी. मामले में जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सोनू चावला घटना के चश्मदीद थे. चावला को भी आज राजीनामा में गवाह बनाया गया था. चावला ने कहा कि इस विवाद से बाकी पुलिस वालों को भी सीख लेने की जरुरत है. कभी भी किसी गरीब, असहाय के ऊपर हाथ नहीं उठाना चाहिए. कुछ पुलिस वालों की गलत हरकतों के चलते पूरे पुलिस विभाग का नाम बदनाम होता है. खाकी वालों को अपनी वर्दी में दाग लगाने से हमेशा बचने पर ध्यान देने की जरुरत है. ये लल्लूराम डॉट कॉम के लिए राहत भरी खबर है कि हमने संवेदनशील मुद्दे को जिस मकसद से उठाया था वो मकसद पूरा हुआ. हम आगे भी ऐसे संवेदनशील मामलों को पूरी सच्चाई औऱ बेखौफ तरीके से उठाते रहेंगे औऱ हर मजलूम और गरीब की आवाज उठाते रहेंगे. आखिर हमारा स्टेटमेंट ही है, कुछ भी हो जाए पर….सच कहेंगे लल्लूराम.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yhYfi0DQGyY[/embedyt]