स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है और यह मुकाबला डे नाइट टेस्ट मैच होगा और ऐसा पहली बार होगा जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा या यूं कहें कि पिंक बॉल से खेलती हुई नजर आने वाली है टीम इंडिया.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिंक बॉल से लाजवाब रहा है आस्ट्रेलियाई टीम ने इस गेंद से खेलते हुए इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भी हरा चुकी है, वहीं भारत ने पिंक बॉल में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला है वह भी बांग्लादेश के खिलाफ और अपने घर पर ही जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.
ऐसे में अब जब भारत का ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से मुकाबला होगा तो देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन किस तरह से रहता है.
ये कंगारू खिलाड़ी बन सकता है बड़ा खतरा
भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का यह कंगारू खिलाड़ी काफी गजब के फॉर्म में चल रहा है, वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त मिली तो स्टीवन स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की, और लगातार दो शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज जीत में अहम योगदान दिया। स्टीवन स्मिथ मौजूदा समय में गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ऐसे में इंडियन गेंदबाजों को सावधान रहना होगा, स्टीवन स्मिथ ने अभी हाल ही में वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 70 की औसत से 216 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ आंकड़े मजबूत
स्टीवन स्मिथ का भारत के खिलाफ आंकड़े काफी मजबूत हैं, स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 133.5 के शानदार औसत से 1,066 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 6 शतक और एक अर्धशतक लगाया है, जिसमें तीन बार शतक लगाकर भारत के खिलाफ नाबाद भी लौटे.
टेस्ट क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 73 मैच खेले हैं जिसमें 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं जिसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जिस तरह से स्टीवन स्मिथ का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ रन उगलता है, ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को सावधान रहना होगा और भारतीय गेंदबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती भी रहेगी कि वह स्टीवन स्मिथ को किस रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हैं.