दिल्ली. भारत की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दिल्ली आने का न्यौता भारत सरकार ने दिया. इस न्यौते में शामिल होने के लिए दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपने अपने लाव लश्कर के साथ राजधानी पहुंचे. इनमें एक देश के प्रमुख ने जो कमाल किया उसको लंबे अरसे तक याद किया जाता रहेगा.

दरअसल आसियान एशिया के दस देशों का समूह है जिसमें वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, थाइलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रुनेई शामिल हैं. इन सभी देशों को 26 जनवरी के दिन दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस के मौके पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसके साथ ही इन नेताओं को दिल्ली में होने वाली आसियान देशों की बैठक में भी हिस्सा लेना था.

सभी देशों के प्रमुख अपने लाव लश्कर औऱ प्रोटोकाल के साथ भारत पहुंचे. इनमें से एक देश के प्रमुख का भारत आना लंबे अरसे तक याद किया जाता रहेगा. ये हैं ब्रुनेई के सुल्तान हसन अल बोलिकियाह. खास बात ये है कि ये दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में लगातार शामिल होते रहे हैं. करीब 13 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक ब्रुनेई के सुल्तान हैं. इनके पास अपने कई प्राइवेट जेट हैं. इनकी सबसे खास बात ये है कि ये अपने जेट खुद ही उड़ाते हैं. इसके पहले भी ब्रुनेई के सुल्तान भारत में अपना खुद का हवाई जहाज उड़ाकर आ चुके हैं.

जैसे ही भारत की तरफ से हसन को न्यौता गया. उन्होंने अपने बोइंग विमान को खुद उड़ाकर भारत पहुंच गए. इनके पास पायलटों की पूरी फौज है बावजूद इसके हसन प्लेन अकेले ही उड़ाना पसंद करते हैं. इन्हें गंवारा नहीं कि इनकी मौजूदगी में कोई दूसरा पायलट प्लेन की काकपिट में रहे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रोटोकाल का पालन करते हुए विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे लेकिन ब्रुनेई के राजा का ये अंदाज सबसे अलग था. शायद यही वजह है कि उनकी इस यात्रा की चर्चा हर जगह हो रही है.