दिल्ली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इसी कड़ी में मायावती चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए शनिवार को बुलंदशहर पहुंची। इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

जनसभा में मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गठबंधन को कामयाब बनाना है। कामयाबी के बाद गठबंधन लंबा चलेगा। मायावती ने कुल 36 मिनट  तक भाषण दिया इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बजरंगबली आदिवासी दलित हैं, हमारी जाति से हैं। अली भी हमारे हैं बजरंगबली भी हमारे हैं।

मायावती ने आगे कहा कि योगी जी को धन्यवाद की उन्होंने बजरंगबली की जाति बताई है। बजरंगबली और अली के गठजोड़ से अच्छा रिजल्ट मिलेगा। अली और बजरंगबली ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को छोड़ दिया है। हम धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं मांगते। सभी वर्गों का हमे साथ मिल रहा है।