सुरेन्द्र जैन, धरसींवा. धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने सोमवार की रात सांकरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमें चोरा चौकीदार नहीं बल्कि जनमानस का रक्षक चाहिए, देश का रक्षक चाहिए. उन्होंने प्रदूषण फैलाने से बाज नहीं आ रहे उद्योगों को चेतावनी भरे लहजे में चेताया कि आसपास के गांवों में वह भारी प्रदूषण फैलाना बन्द करें नहीं तो प्रभावी कार्रवाई होगी. विधायक शर्मा ने हाइवे से जैन मंदिर तक सड़क बनाने तीन लाख की घोषणा सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 15 लाख की घोषणा की.

सांकरा निको के अटल चौक में पूर्व उप सरपंच प्रमोद शर्मा द्वारा आयोजित शहीद योगेंद्र शर्मा स्मृति जशगीत झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण ओर मढ़ई मेला में बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुई विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन से हमारी प्राचीन संस्कृति अब तक जीवित है. ऐसे आयोजन हमेशा होते रहे मैं धन्यवाद देती हूँ प्रमोद शर्मा का जिन्होंने यह भव्य समारोह आयोजित किया.

आज छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया भाइयो की सरकार है किसानों गरीबों मजदूरों की सरकार है. सीएम भूपेश बघेल ने धान का समर्थन मूल्य 2500 किया किसानों का कर्ज माफ किया, बिजली बिल भी हाफ हो रहा है. जितने वायदे किए वह सभी पूरे हो रहे है. आगामी लोकसभा में भी हमें राहुल गांधी और कांग्रेस के हाथ मजबूत करना है.

शर्मा ने प्रदूषण को लेकर कहा कि सांकरा धनेली मांढर मुरेठी सोंडरा सहित आसपास के ग्रामीण भारी प्रदूषण से हलाकान है आए. दिन शिकायतें मिल रही है उन्होंने उधोगों को चेताया कि यदि उन्होंने नियंत्रण नहीं किया तो अब उनकी नहीं ग्रामीणों की सरकार है प्रदूषण फैलाने वालों पर प्रभावी कार्र्वाई होगी. ग्रामीण मजदूरों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मजदूर अपना पंजीयन कराएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ और निर्धारित मजदूरी मिले. ओधोगिक क्षेत्र में ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मील इसके लिए वह प्रयासरत है.

सांकरा जैन समाज ने जैन मंदिर तक सड़क बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक शर्मा का आभार व्यक्त किया है. सकल दिगम्बर जैन एवं जैन मंदिर का संचालन करने वाली एकमात्र जैन महिला मंडल ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ ही समाज की महिलाओ पुरषों को पक्की सड़क नहीं होने से भारी दिक्कतें होती थी. समाज के लोग शुद्ध वस्त्र धारण कर मन्दिर जाते है लेकिन सड़क पर गन्दा पानी होने से अक्सर अशुद्ध हो जाते थे समाज के लोगों की ग्रामीणों की भावनाओ को पूरा कर विधायक ने अच्छा कार्य किया है.