रायगढ़. हड़ताल के दौरान बर्खास्त किये गये शिक्षाकर्मियों के संघर्ष के आगे प्रशासन घुटने टेकता नजर आ रहा है. अब शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी बर्खास्त किये गये शिक्षाकर्मियों को बहाल कर दिया गया है.
रायगढ़ ज़िला पंचायत की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इस आदेश में बर्खास्त किये गये सभी 4 शिक्षाकर्मियों को बहाल कर दिया गया है. पंचायत के इस आदेश में कहा गया है कि हड़ताल के दौरान काम पर अनुपस्थित रहने के चलते इन शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था. हड़ताल समाप्त होने के बाद इस आदेश को निरस्त किया जाता है.
बहाल किये गये शिक्षाकर्मियों में गिरजाशंकर शुक्ला,चोखलाल पटेल,चेतन पटेल और भोजराम पटेल का नाम शामिल है.
शिक्षाकर्मियों के बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त किये जाने का शिक्षक मोर्चा ने स्वागत किया है. मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने शिक्षाकर्मियों की निःशर्त बहाली पर अपने साथियों को बधाई दी है. शर्मा ने बताया कि हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी जिलों में बर्खास्त किये गये शिक्षाकर्मियों की बहाली का क्रम जारी हो गया है. कई जिलों में शिक्षाकर्मियों को बहाल कर दिया गया है, वहीं कुछ जिलों में बहाली की यह प्रकिया जारी है. इन जिलों में भी सभी बर्खास्त किये गये शिक्षाकर्मियों को जल्द बहाल कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि शिक्षाकर्मी संविलयन और वेतन वृद्धि को लेकर 20 नवंबर को हड़ताल पर चले गये थे. जिस पर शासन ने सख्ती करते हुए हड़ताल पर जाने वाले शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी शुरू कर दी थी. इसी बीच 4 दिसम्बर की रात शिक्षाकर्मियों द्वारा हड़ताल वापिस ले ली गई थी. हड़ताल समाप्ति के बाद सरकार ने भी हड़ताल के दौरान की गई सभी कार्रवाई को निरस्त करने का आश्वासन दिया था. अब सरकार की ओर से इन बर्खास्त शिक्षाकर्मियों की बहाली का आदेश जारी किया गया है.