रायपुर. राजधानी पुलिस के हत्थे एक ऐसा व्यक्ति चढ़ा है जो जिस थाली में खाता था उसी में छेद करता था. दरअसल इस व्यक्ति का नाम चित्रकांत बघेल है. आरोपी  चित्रकांत डीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंटेट के पद पर कार्यरत था. आरोपी अकाउंटेट के पद पर रहते हुए फर्म से लाखों रुपए अपने निजी खाते व दोस्तों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किया करता था. इसके अलावा आरोपी ने फर्म के पार्टनरों के फर्जी हत्साक्षर कर भी लाखों का गबन किया.
पुलिस के अनुसार फर्म का छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल, नागपुर सहित अन्य स्थानों में काम चल रहा था. आरोपी पर कंपनी ने विश्वास करते हुए चेक बुक, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर द्वारा रकम भुगतान की जिम्मेदारी सौंपी थी. आरोपी ने फर्म के भागीदार परेश वर्मा का कूटरचित  फर्जी हस्ताक्षर कर स्वयं एव अन्य व्यक्तियों के फर्म के नाम पर भुगतान करता रहा जिनका कंपनी से किसी भी तरह का कोई भी लेन देन नहीं था.
इसी बीच जब आरोपी से फर्म द्वारा हिसाब किताब मांगा गया तो वह चेक बुक सहित कई दस्तावेज लेकर गायब हो गया.  इसकी शिकायत पुलिस से की गई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की जहां पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने  वर्ष 2017-18  के बीच आरोपी द्वारा 35 से 40 लाख रुपए का गबन किया है. वहीं इसके पहले के सारे रिकार्ड आरोपी द्वारा नष्ट कर दिए गए हैं. जिसमें कि 60 से 70 लाख रुपए गबन किए जाने का पता चला. इतना ही नहीं पुलिस को छानबीन में यह भी जानकारी मिली कि आरोपी ने गबन के इस पैसे से खुद की एक कंपनी खोल ली है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.