धीरज दुबे, कोरबा. एक तरफ संचार क्रांति ने कई तरह के कार्यों को आसान बनाया है. तो दूसरी तरफ इसका दुरुपयोग भी हो रहा है. पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो मोबाइल का वास्तविक आईएमईआई नंबर को बदलकर दूसरा आईएमआई नंबर सेट कर देता था. आरोपी बकायदा अपने कम्पयूटर से घटना को देता था अंजाम.

दरअसल पूरा मामला कोरबा के रामसागरपारा का है. आरोपी पावर हाऊस रोड में एक शॉप खोला हुआ था. आरोपी का नाम अनिल चंदानी बताया जा रहा है. वहीं से बैठे-बैठे किसी भी कंपनी के मोबाइल के निर्माण के समय फीड किए जाने वाले आईएमईआई नंबर को छेड़छाड़ कर दूसरा नंबर बदल देता था. ये कारनामा लंबे समय से चल रहा था.

मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने में जुट गई. पुलिस ने एक मुखबिर लगाया और उसे उसके शॉप पर मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलवाने के लिए भेज दिया. आरोपी ने 250 रुपए लेकर रात 8 बजे मोबाइल ले जाने को कह दिया.

पुलिस उस समय का इंतजार करती रही जब रात 8 बजे तो मुखबिर मोबाइल लेने गया. उसी वक्त पुलिस भी पहुंच गई और रंगे हाथों पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस प्रक्रिया को वालकानो नामक चाइनीज सॉफ्टवेयर बॉक्स का उपयोग कर अपने कम्प्यूटर सेट से अंजाम दिया करता था. साथ ही उसने ये भी बताया कि वह लोगों को यह अनुचित सुविधा का लाभ देने के लिए करता था.

पुलिस ने आरोपी के पास से कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर समेत कई सामान जब्त किया है. पुलिस का कहना है  कि यह पहला ऐसा मामला आया है. इसलिए इसकी पूरी जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.