स्पोर्ट्स डेस्क. अगले महीने मार्च में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां भारतीय टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी. इस ट्राई सीरीज के लिए भारत, श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की है. इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है जो 18 मार्च तक चलेगी. और इस ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका, विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें भी आराम दिया गया है.

टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीकी दौरे में भले ही कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए, एक वनडे मैच में जरूर शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बुरी तरह से फ्लॉप रहे. लेकिन 3 टी-20 मैच के सीरीज के आखिरी मैच में टीम की कप्तानी की और रोमांचक मुकाबले में अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. इस जीत के साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे धोनी और कोहली भी अपनी कप्तानी में नहीं बना सके हैं.

कप्तानी में रोहित का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच केपटाउन में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने इस निर्णायक टी-20 मैच में 7 रन से जीत दर्ज की. मुकाबला रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ. इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे. बल्लेबाजी में तो रोहित कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंद में 11 रन ही बना सके, लेकिन कप्तानी में जरूर कमाल कर दिया. ऐसा कमाल जिसे धोनी, कोहली क्या, भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर सका है.

दरअसल रोहित शर्मा चौथी बार इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ही अपनी कप्तानी में पहले चार टी-20 मैच में लगातार जीत दिलाने वाले रोहित पहले भारतीय कप्तान बन गए, तो वहीं दुनिया के छठवें कप्तान. रोहित शर्मा ने इससे पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचेस में अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी.

रोहित से पहले इन कप्तानों ने किया कमाल
रोहित शर्मा से पहले टी-20 मैच में ये कारनामा दुनिया के 5 कप्तान कर चुके हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी, सरफराज अहमद ये कमाल कर चुके हैं. अब भारत के रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में ये कारनामा कर दिखाया है. अब देखना ये है कि रोहित की कप्तानी में जीत का ये सिलसिला कितने मैचेस तक चलता है.