स्पोर्ट्स डेस्क.आईपीएल सीजन 2022 में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हर रोज नया खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. इसी बीच इस सीजन पंजाब की ओर से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के देखते हुए कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा.
वहीं भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले तीन सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह जल्द ही भारत की टी20 टीम में भी जगह बना सकते हैं.
टीम इंडिया में होगी एंट्री
बता दें कि, अर्शदीप सिंह ने 2019 में IPL में डेब्यू किया था और वह पिछले कई सीजन से पंजाब किंग्स के अहम अंग हैं. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले जिन दो खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा था, उनमें अर्शदीप सिंह भी शामिल थे. इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने नई गेंद से अपने खेल में सुधार किया जबकि इस सत्र में वह ‘डेथ ओवरों’ में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
शास्त्री ने कही ये बात
शास्त्री ने कहा, कोई खिलाड़ी जो इतना युवा है और दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह देखना शानदार है. अर्शदीप दबाव में भी शांतचित बने रहते हैं और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’शास्त्री ने कहा, इससे पता चलता है कि अर्शदीप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें