रायपुर। रेलवे के एक क्लास वन अफसर ने सारी हदे पार करते हुए एक खलासी से अपने न केवल फटे जूते चिपकवाए, बल्कि उसमें लगी गंदगी को भी साफ करने के निर्देश दिए। इस रेलवे अधिकारी की ठसन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  एेसा करने के लिए अधिकारी ने अपने जूते नहीं उतारे और अपने पैर में पहने हुए ही उसे चिपकाने और गंदगी साफ करने कहा. अब भला चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी की इतनी हिम्मत  कहां कि वे अपने अधिकारी के इस अादेश का पालन न करें.

लल्लूराम डॉट कॉम को अधिकारी के इस करतूत की फोटो वहां मौजूद एक रेल अधिकारी ने ही उपलब्ध कराई. रेलवे अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह फोटो राजनांदगांव के पास के मोतीपुर गेट की है तब वहां तीसरी लाइन का निरीक्षण चल रहा था.

हालांकि तस्वीर कुछ दिन पुरानी है, लेकिन यह तस्वीर रेलवे के उस सिस्टम को उजागर कर रहा है जो चतुर्थ वर्ग और अधिकारियों के बीच की दूरियों को बता रहा है. हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के लिए यह कोई नया मामला नहीं है, जोन देर रात तक पार्टी करने, पार्टी में अधिकारियों की फरमाइश में गाना न गाने वाले महिला कर्मचारी पर कार्रवाई करने और सीअारबी के अादेश के बाद भी पार्टी में डांस करने के लिए पूरे देश में जाना जाने लगा है.