कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद एके एंटनी (AK Antony) ने अब सक्रिय राजनीति को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि वह अब राज्यसभा के चुनाव में नहीं उतरना चाहते बल्कि दिल्ली छोड़कर तिरुवनंतपुरम में ही रहना चाहते हैं. वे 52 साल से राजनीति में थे.

 अगले महीने खत्म हो रहा राज्य सभा का कार्यकाल

एके एंटनी (AK Antony) वर्तमान में केरल से राज्य सभा सांसद हैं और 2 अप्रैल को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. एके एंटनी पहली बार साल 1970 में केरल में विधायक बने थे.

एके एंटनी ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

पिछले साल केरल विधान सभा चुनाव के दौरान एंटनी ने कहा था कि वह अब चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं. 81 साल के एके एंटनी (AK Antony) ने कहा मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने के बारे में सोनिया जी को जानकारी दे दी है. मैंने कुछ महीने पहले ही सोनिया गांधी को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी थी.

दिग्गजों के साथ किया काम

एके एंटनी  (AK Antony) कांग्रेस के भरोसेमंद नेताओं में से एक हैं. उन्होंने इंदिरा और राजीव गांधी के समय में भी काम किया है. इंदिरा व राजीव के समय में वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव थे. इसके बाद वह 2004 में मनमोहन सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे. धीरे-धीरे उनका कद बढ़ता गया और वह कांग्रेस की सबसे भरोसेमंद नेताओं में शुमार हो गए.