दिल्ली. हम अभी तक बुलेट ट्रेन चलाने के आइडिया में ही खुश हुए जा रहे हैं. पूरा देश खुश हो रहा है कि देश को जल्द ही बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी लेकिन देश का ये राज्य बुलेट ट्रेन का बाप लांच करने वाला है, वो भी बेहद जल्द.

भारत की पहली हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी जल्द ही आंध्र प्रदेश में लांच हो जाएगी. राज्य के दो शहरों विजयवाड़ा औऱ भविष्य की राजधानी अमरावती के बीच इस हाइपरलूप को चलाया जाएगा. राज्य सरकार इसके लिए रिसर्च कर रही है औऱ दोनों शहरों के बीच 40 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ पांच मिनट से भी कम समय में तय किया जा सकेगा.

हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नालाजीस के चेयरमैन औऱ को-फाउंडर बिबोप ग्रेस्टा ने बताया कि जल्द ही इसे आंध्र में शुरु किया जाएगा. दरअसल हाइपरलूप इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क के दिमाग की उपज है. इसमें एक कैप्सूल की तरह के वाहन में वैक्यूम ट्यूब के जरिए ट्रांसपोर्टेशन किया जाएगा. अगर इसकी स्पीड की बात करें तो ज्यादा नहीं है. बस, आपकी सोच से थोड़ी सी ज्यादा. मात्र 1100 किलोमीटर प्रतिघंटा.

लॉंस एंजेल्स की कंपनी हाइपरलूप वन ने भारत में पांच हाइपरलूप लाइन बनाने का फैसला किया है. ये पांच लाइनें बैंगलुरु से चेन्नई, मुंबई से चेन्नई, बैंगलुरु से थिरुअनंतपुरम, मुंबई से दिल्ली और मुंबई से कोलकाता के बीच बनाए जाने का प्लान है.

ये हाइपरलूप लाइन बन जाने के बाद लोग बैंगलुरु से चेन्नई की यात्रा सिर्फ 20 मिनट में पूरी कर सकेंगे वहीं मुंबई औऱ चेन्नई के बीच की 1102 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 मिनट में पूरी हो सकेगी.

दरअसल, आंध्र प्रदेश सरकार ने हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के साथ एक मेमोरैंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया है. जिसके बाद सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बुलेट ट्रेन से पहले आंध्र प्रदेश सरकार हाइपरलूप लांच कर देगी.

तो, अगर आप भी यही सोचते हैं कि बुलेट ट्रेन ही सबसे तेज ट्रेन होगी तो आप गलत हैं दरअसल उसका भी बाप आ चुका है. आप भी इंतजार कीजिए तब तक.