घूमना फिरना भला किसे पसंद नहीं होता खासतौर पे जब Family Trip की बात हो तो मजा ही जाता है. इस साल गर्मी में आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो Sariska National Park आपके एवं परिवार के लिए घूमने के लिए Best टूरिस्ट पैलेस हो सकता है. जहां आप सफारी का मजा लेने के साथ ही बाघ, बघेरे, सांभर, चीतलों की अठखेलियों के नजारे के साथ ही हरियाली से आच्छादित अरावली पर्वतमाला, पांडवकाल का ऐतिहासिक पाण्डुपोल हनुमान मंदिर सहित अनेक स्थलों का लुत्फ उठा सकते हैं.

हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां बाघो को देखने पहुँचते हैं. Sariska National Park पहुंचने के लिए सडक व रेल की आसान सुविधा है. यहां घुमने के लिए अप्रेल-मई व जून का महीना उचित समय माना जाता है. कारण है कि इस दौरान परिवार में बच्चों की परीक्षा खत्म होकर गगर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती है. इससे बच्चों को थोड़ा समय मिलता और परिवार के लोग इस समय को अच्छे टूरिस्ट पैलेस पर बिताना चाहते ​है. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

कम बजट में घूमे

Sariska National Park में घूमना अन्य टूरिस्ट पैलेस जितना महंगा नहीं है. यहां एक परिवार के छह सदस्य लगभग पांच से छह हजार रुपए में तीन-चार घंटे तक सरिस्का जंगल का लुत्फ उठा सकते हैं. इस भ्रमण में बाघ, पैंथर की साइटिंग हो जाए तो वह पल जीवन का यादगार बन जाता है. इस समय सरिस्का में 28 बाघ हैं, वहीं 200 से ज्यादा पैंथर है. इस कारण पर्यटको को बाघों की खूब साइटिंग भी होती है. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

इसके अलावा सरिस्का के अलवर बफर रेंज का जंगल भी खूब लुभावना है, यहां भी अभी चार बाघ हैं जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं. Sariska National Park के अलावा अलवर जिले में ऐतिहासिक भर्तहरिधाम, अलवर का म्यूजियम, बालाकिला, मूसी महारानी की छतरी, फतेहजंग गुम्बद, नीलकंठ महादेव, अजबगढ भानगढ के खंडहर सहित 52 किले दर्शनीय स्थल हैं, जिनका भी लुत्फ पर्यटक सरिस्का टयूर के साथ ही आसानी से उठा सकते हैं.