जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यही कोशिश रहती है कि हमें उसमें कोई नुकसान न हो. हम हर तरह से उसमें फायदा ही चाहते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऐसे भी कई बिजनेस है, जिसमें कोई नुकसान नहीं है. इस बिजनेस में सिर्फ आपको फायदा ही फायदा होगा. कृषि के साथ बागवानी के जरिए किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं. बागवानी में किसान फल या इमारती लकड़ी वाले पौधे लगा सकते हैं. इसके साथ ही इन पौधों के बीच में किसान खेती भी कर सकते हैं. जिससे उनकी आय भी दोगुनी हो जाएगी. महोगनी एक ऐसा ही पेड़ हैं जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं.

कैसा होता है महोगनी का पेड़

महोगनी की लकड़ी मजबूत और काफी लंबे समय तक उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी होती है. यह लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है. इस पर पानी के नुकसान का कोई असर नहीं होता है. अगर वैज्ञानिकों के तर्कों की बात करें तो यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक ही तापमान को सहने की क्षमता को बदार्शत कर सकता है और जल न भी हो तब भी यह लगातार बढ़ता ही जाता है. Read More – YouTube पर वीडियो देखकर महिला बना रही थी ये डिश… फिर हुआ कुछ ऐसा कि पूरे घर में लग गई आग …

पांच वर्ष में एक बार होता है बीज

इसकी लकड़ियां के इस्तेमाल चौकड़ा, फर्नीचर, और लकड़ी के अन्य नाव निर्माण के लिए होता है जो काफी बेशकीमती माना जाता है. इसके पत्तों का उपयोग मुख्य रूप से कैंसर, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों में होता है. इसका पौधा पांच वर्षों में एक बार बीज देता है. इसके एक पौधे से पांच किलों तक बीज प्राप्त किए जा सकते है. इसके बीज की कीमत काफी ज्यादा होती है और यह एक हजार रूपए प्रतिकिलो तक बिकते है. अगर थोक की बात करें तो लकड़ी थोक में दो से 2200 रूपए प्रति घन फीट में आसानी से मिल जाती है. यह एक औषधीय पौधा भी है, इसलिए इसके बीजो और फूलों का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों को बनाने में होता है.

महोगनी की खेती कैसे करे?

महोगनी की लकड़ी 2000 रुपए प्रति घन फीट के रेट से बिकती है और इसका एक पेड़ 40000-50000 का होता है. महोगनी की खेती आप दो तरीके से कर सकते है. एक खेतों की बाउंड्री पर और दूसरा पूरे खेत में पेड़ों की रोपाई करवा सकते हैं.

महोगनी की लकड़ी की कीमत क्या है?

इस प्रकार अपने जीवन काल में एक पेड़ लगभग दो से तीन लाख की आमदनी प्रदान करता है. पौधे की वृद्धि एवं उत्पादन इसके रखरखाव पर निर्भर करती है. Read More – अगर आप धूप से नहीं ले पा रहे हैं विटामिन D, तो ये आहार खाकर Body को दें पर्याप्त Vitamin D …

महोगनी के फायदे

महोगनी का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पत्तों को पत्तों को खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कैंसर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों के खिलाफ भी ये प्रभावी है. इसके अलावा यह पेड़ जिन जगहों पर लगाया जाता है, वहां म’छरों की संख्या कम हो जाती है.

भारत में उगाई जाती है पांच विदेशी किस्में

भारत में इसके पेड़ की अभी तक कोई खास प्रजाति नहीं है, अभी तक केवल 5 विदेशी किस्मे कलमी किस्मों को ही उगाया गया है. जिनमें क्यूबन, मैक्सिकन, अफ्रीकन, न्यूज़ीलैंड, और होन्डूरन आदि किस्में शामिल हैं. पेड़ों की यह सभी किस्मे पौधे और उनकी उपज की गुणवत्ता के आधार पर उगाई जाती है, यह पौधे लम्बाई में 50 से 200 फीट तक होते है.