पवन दुर्गम,बीजापुर. डिजिटल इंडिया के दौर में आज भी बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के आम नागरिक नेटवर्क जैसी बुनियादी जरुरत से महरूम हैं. इसी बात से परेशान बीएसएनएल और जिओ नेटवर्क की मांग को लेकर आज मद्देड नगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क मार्ग रोककर चक्काजाम किया है. जिसके चलते कुछ घंटो तक आवागमन बाधित रहा है. इस दौरान तख्तियों में बीएसनल मुर्दाबाद,जिओ नेटवर्क चाहिए,रमन सरकार होश में आओ जैसे स्लोगन लिख ग्रामीणों ने जमकर हल्लाबोला है.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण इतने नाराज थे कि वे लगातार मांग करते रहे कि जिम्मेदार अधिकारी से ही मुलाकात करेंगे. इसके बाद भोपालपटनम के तहसीलदार और एसडीम डी सी बंजारे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया,तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

ज्ञात हो कि इस चक्काजाम को कांग्रेस ने भी सर्मथन किया था. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के विक्रम मंडावी ने कहा कि क्षेत्र के विधायक और सरकार के मंत्री की क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं और यहां से पलायन कर चुके हैं. महेश गागड़ा को मद्देड की जनता के तकलीफों से कोई सरोकार नही है. ऐसे में हर प्रकार से हम क्षेत्रवासियों के साथ हैं.

दरअसल आज से तकरीबन 90 बरस पहले 1932 में बस्तर के पहले नगर का दर्जा हासिल किये हुए मद्देड में आज भी मोबाइल की घंटी समय पर नहीं बजती है. डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन हो चुके इस जमाने में दुनिया के साथ मद्देड वासी नहीं चल पा रहे हैं. जिले में क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा ब्लॉक भोपालपट्नम के युवा नेटवर्क की समस्या से रोजाना परेशान रहते हैं. साथ ही खेती के लिए किसानों को खाद और कीटनाशक खरीदने के लिए भी ऑनलाइन एंट्री करानी पड़ती है. लेकिन नेटवर्क नहीं होने की वजह से क्षेत्रवासियों को 60 से 70 किलोमीटर दूर बीजापुर का रुख करना पड़ता है. जिसमे समय की भी बर्बादी होती है. ऐसे में ग्रामीणों का ये प्रदर्शन कितना रंग लाता है,अब ये देखने वाली बात होगी.

.