गौरव जैन, जीपीएम. गौरेला-पैड्रा-मरवाही में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत ठाडपथरा पर्यटन की दृष्टि से उपयुक्त है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बुधवार को ठाडपथरा पहुंचकर स्थानीय बैगा आदिवासियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ठाडपथरा आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा.

आगे उन्होंने जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ठाडपथरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए खाका तैयार करने को कहा. कलेक्टर ने ठाड़पथरा पर्यटन स्थल को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप विकसित करने को कहा, ताकि शहरी पर्यटकों को यहां नैसर्गिक वातावरण का सुखद अनुभव हो. उन्होंने घास-फूस, लकड़ी, खपरैल आदि से झोपड़ी बनाने तथा उसकी उंचाई आमतौर पर ज्यादा करने और सूर्य की रौशनी अच्छी तरह पहुंच सके इस तरह बनाने को कहा.

कलेक्टर ने स्थानीय आदिवासियों से चर्चा की और ठाडपथरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में उनसे सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे आप लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा.

इसे भी पढ़ें- सेना के जवान पर रेप का आरोप: युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पिता को भेजे, फिर करने लगा ब्लैकमेल, अपराध दर्ज

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ठाड़पथरा के आंगनबाड़ी केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ने स्कूल परिसर में किचन गार्डन बनाने तथा अहाता निर्माण के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेकर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई, पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

उन्होंने आगनबाड़ी और स्कूल में मध्यान्ह भोजन दाल, चावल, सब्जी का अवलोकन किया और स्वयं भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच की. कलेक्टर ने पकरिया हाईस्कूल का भी निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी और सवाल-जवाब भी किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा.

इसे भी पढ़ें- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजोः वहशी पिता ने नाबालिग बेटी की हत्या कर उसकी लाश के साथ किया दुष्कर्म, थाने में खुद जाकर दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

कलेक्टर चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत बन रहे ठाड़पथरा से केंवची सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और अगले 3 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने ग्राम गिरवर में रेशम केंद्र और मत्स्य पालन केंद्र तथा सारबहरा में उद्यानिकी विकास के लिए चयन किए गए भूमि का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह, सहायक संचालक उद्यानिकी टी.आर. दिनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 371 किलो गांजा समेत नकदी और लाखों का जेवरात जब्त…