रायपुर। हजरत सैय्यद शेर अली आगा (बंजारी वाले बाबा) के सज्जादा नशीन मोहम्मद नईम रिजवी असरफी ने बताया कि इस साल कोविड 19 को देखते हुए बाबा साहब का उर्स बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाएगा. यहां हर साल मेला भरता था वह इस साल नहीं भरेगा. जो दुकानें हर साल दरगाह के सामने लगती थी वह भी नहीं लगेगी, ताकि दरगाह शरीफ में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

सज्जादा नशीन मोहम्मद नईम रिजवी ने तमाम लोगों से गुजारिश की है कि इस साल कोविड 19 के चलते कोई भी अपने मोहल्ले से संदल व चादर न निकाले व अपने-अपने घरों व मोहल्ले में लंगर व फातिया करें.

सज्जादा ने लोगों से गुजारिश की है कि जो भी लोग दहगाह शरिफ जियारत के लिये आए, तो वह मास्क लगाकर आए व सोशल डिस्टेंसिंग कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करें.

कार्यक्रम विवरण-

  • 7 दिसम्बर गुसल शरिफ मजारे पाक (रात 9 बजे)
  • 8 दिसम्बर शाही संदल बांस टाल से (शाम 5 बजे)
  • 9 दिसम्बर तकरीर उलमाए किराम
  • 10 दिसम्बर आल इंडिया नातिया मुशायरा
  • 11 दिसम्बर तकरीर उलमाए किराम

12 दिसम्बर सुबह 7:35 पर कुल शरीफ की फातिया व दुआ होगी. जिसमें तमाम लोगों के लिओ दुआएँ कि जाएगा. देश व प्रदेश की उन्नति व सुख शांति के लिए व कोराना (कोविड 19) महामारी को पूरे देश व प्रदेश से निजाद के लिए खास दुआ की जाएगी.