स्‍मार्ट टीवी के सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में जुटी थॉमसन ने भारत में नए टीवी लॉन्‍च किए हैं. ये टीवी FA सीरीज और Oath Pro Max सीरीज के अंतर्गत लाए गए हैं. FA सीरीज के तहत कंपनी ने सस्‍ते टीवी की पेशकश की है, जबकि Oath Pro Max सीरीज उन यूजर्स के लिए है, जो बड़ी स्‍क्रीन पर 4K रेजॉलूशन को एक्‍सपीरियंस करना चाहते हैं. 40W स्‍पीकर और HDR10+ जैसी खूबियों से लैस इन टीवी की क्‍या है कीमत और अन्‍य खूबियां, आइए जानते हैं.

नई थॉमसन ऐंड्रॉयड FA सीरीज टीवी सीरीज के 32 इंच, 40 इंच और 42 मॉडल ऐंड्रॉयड 11 TV OS के साथ आते हैं. जबकि 43 इंच और 50 इंच स्क्रीन साइज़ वाले मॉडल Google TV के साथ आते हैं. इन स्मार्ट टीवी की बिक्री 30 मई 2023 से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.

थॉमसन FA सीरीज और Oath Pro Max सीरीज के कीमत

थॉमसन FA सीरीज में कंपनी ने 3 स्‍मार्ट टीवी उतारे हैं. ये 32, 40 और 42 इंच स्‍क्रीन साइज में आते हैं. 32 इंच मॉडल के लिए कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है. 40 इंच मॉडल वाला टीवी 15,999 रुपये का है. 42 इंच टीवी के दाम 16,999 रुपये हैं. Oath Pro Max सीरीज में कंपनी ने 2 टीवी लॉन्‍च किए हैं. 43 इंच मॉडल के दाम 22999 रुपये हैं, जबकि 50 इंच स्‍क्रीन वाले टीवी को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

FA सीरीज टीवी की खासियत

नए FA सीरीज टीवी, रियलटेक प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं. टीवी बेजललेस डिजाइन, 30W स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल, 6000 से ज्यादा ऐप और गेम जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव और 5 लाख टीवी शो विद गूगल प्ले स्टोर से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि नए टीवी की कीमत इस सेगमेंट में सबसे अच्छी है.

4k डिस्प्ले वाले गूगल टीवी की खासियत

4k डिस्प्ले वाले नए गूगल टीवी भी बेजललेस डिजाइन के साथ आते हैं और डॉल्बी विजन एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड, 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4+5)GHz से लैस हैं और इनमें वाई-फाई जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.