प्रतापगढ़. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जो नाराज रहते थे अब उनका (राजा भइया) भी समर्थन मिल गया है. प्रतापगढ़ से बीजेपी के जो सांसद हैं, वो अभी से रोने लगे. अखिलेश यादव ने सपा के उम्मीदवार एसपी सिंह पटेल को वोट देने के लिए लोगों से अपील की.

सपा को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का समर्थन मिलने से जहां भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव गदगद हैं. अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के लिए सभा करने पहुंचे तो राजा भैया की पार्टी का झंडा और टोपी देखकर इशारों में थैक्यू भी बोल दिया. इस दौरान सपा के मंच से ही जनसत्ता दल जिंदाबाद के नारे भी लगे. अखिलेश ने यहां तक कहा कि जो लोग थोड़ा बहुत नाराज रहते थे वह भी साथ आ गए हैं. अखिलेश ने रैली में लहरा रहे राजा भैया की पार्टी के झंडों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस और आप का समर्थन मिल गया. जो लोग (राजा भैया) थोड़ा बहुत नाराज रहते थे वह भी आज कल साथ आ गए हैं. यहां से जो बीजेपी वाले सांसद हैं रो रहे हैं. रो इसलिए रहे हैं क्योकि वह लाखों वोटों से हार रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: वरुण गांधी पहुंचे सुल्तानपुर, लोगों से कहा- मेरा फोन नंबर लिखिए, मैं मदद के लिए हमेशा तैयार

अखिलेश यादव ने कहा कि जिन दलों ने हमारा साथ देने का फैसला कर लिया है, सभी का धन्यवाद देता हूं और आभार भी जताता हूं. कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई में जब हम निकल चुके हैं हमे पूरा भरोसा है कि जब इतना बड़ा समर्थन मिल गया है तो आपका संविधान भी बचेगा और दिल्ली की सरकार भी हट जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक