कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। पटना सिविल कोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, किसी ने ईमेल भेजकर कोर्ट परिसर में आरडीएक्स लगाने की बात लिखी है। जैसे ही यह सूचना पुलिस तक पहुंची, हड़कंप मच गया।

फौरन ही कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड यूनिट भी तलाशी अभियान में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर कोर्ट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही है।

खुद पटना एसएसपी और सिटी एसपी हालात पर नजर रख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जाएगा और धमकी की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ महीने पहले इसी तरह का ईमेल आ चुका है, जिसमें सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी पुलिस ने कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया था।

ये भी पढ़ें- सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठने वाले गोपाल मंडल का कटा टिकट, जदयू ने बुलो मंडल को बनाया अपना उम्मीदवार