केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी भरा कॉल आया है। इस धमकी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने गडकरी के आवास पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया। जिसके कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय पुलिस हुई एक्टिव

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 8:46 बजे पुलिस कंट्रोल के 112 नंबर पर गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का कॉल आने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी है।

चलाया गया सर्च ऑपरेशन

कंट्रोल रूम को कॉल आने के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम ने गडकरी के घर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

नागपुर का रहने वाला है धमकी देने वाला आरोपी

कुछ घंटों बाद गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है। उमेश विष्णु राउत मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है। पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखाना के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस महमके के तमाम बड़े अधिकारी भी गडकरी जांच के दौरान घर मौजूद रहे।

नागपुर में ही हैं नितिन गडकरी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ही मौजूद हैं। पुलिस की टीम अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर धमकी देने के पीछे की मंशा को जानना चाहेगी। कहीं इस घटना में कोई और एंगल तो नहीं है।

गडकरी को पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी को जनवरी 2023 में भी एक व्यक्ति ने उनके कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी थी। इसके अलावा उसने उनके कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस दौरान आरोपी ने एक घंटे में 3 बार फोन कर धमकियां दी थी। उसने खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग से बताया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m