शेख आलम, धरमजयगढ़. अभी हाथियों के आतंक से ग्रामीण उबर भी नहीं पाये थे कि जंगली सुअरों के आतंक से पूरा गांव थर्रा उठा है. इनके हमलों में जान की हानि तो नहीं हुर्इ् लेकिन यह जरूर है कि किसानों की फसल काफी बर्बाद हो गई है. जिसके चलते किसान खासे परेशान हैं और अब इन किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है.

जिले के दर्रीडीह गाँव में बीती रात को जंगली सुअरों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमलें के खेत में खड़ी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया. घटना के बाद किसानों ने प्रशासन से बर्बाद हुई मूगफली की फसल के मुआवजे की मांग की है.इन किसानों का कहना है कि प्रशासन उन्हें इतना तो मुआवजा दे दे जिससे उनकी फसल की लागत ही निकल आये.