रोहित चंदेल, बालोद. उठाईगिरी मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में गुंडरदेही पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरफ्तार तीनों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. आरोपियों के पास से नकदी और चेक बरामद हुए हैं. पुलिस तीनों शातिर महिला चोरों के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि गुंडरदेही थाना के सिकोसा गांव के बस स्टैंड में 1 लाख 30 हजार रुपए की उठाईगिरी की घटना हुई थी. दुर्ग निवासी दीपक कुमार यादव ने रिपोर्ट लिखाई कि वह ग्राम सिकोसा में सीमेंट विकी का पैसा लेने दीपक कुमार शुक्ला के पास आया था, जहां पर 1 लाख 30 हजार रुपए लेने के बाद बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहा था. इस दौरान पीछे से तीन महिलाएं धक्का देते हुए आई एवं बस पर चढ़ गई और बस वहां से निकल गई.

इसी दौरान बैंग का चैन खोलकर महिलाओं ने रकम निकाल लिया. जिसकी सूचना दीपक कुमार ने चंद्राकर ट्रेडर्स को दी. उन्होंने गुण्डरदेही पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल हरकत में आई एवं मनीष ट्रेव्हल्स की बस के संचालक से संपर्क कर तीनों महिलाओं के संदर्भ में पूछताछ की गई. महिलाओं द्वारा घटना को अंजाम देकर ग्राम ईरागुडा के पास उतर जाना बताया एवं वहां से बस में बैठकर बालोद की ओर जाना बताया.

फोन से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पायल बस के सुपरवाइजर मो सलीम को सूचना दी गई. तत्काल आरोपी पता तलाश के लिए गुण्डरदेही पुलिस की टीम झलमला पहुंचकर वाहनों को रोक कर चेक की गई. इस दौरान तीनों महिलाएं पकड़ में आ गई. तलाशी के दौरान उससे रकम बरामद की गई. तीनों महिलाओं के विरूद्ध थाना गुंडरदेही में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.