अंकित तिवारी, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसने में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रायसन के बरेली में डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है सड़क पर चारों तरफ तीनों के क्षत-विक्षत हालात में लाशें पड़ी हुई है। मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ेः ये कैसी ड्यूटी! बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में काम के समय नर्से हाथों में रचा रही थी मेहंदी, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक बरेली तहसील से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खरगोन में डंपर चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार सभी लोग डंपर के नीचे चले गए। इसके बाद डंपर चालक तीनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। मृतक खरगोन के नजदीक ग्राम सेनकुआ के बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक युवक एक महिला और एक बच्ची शामिल है।

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam पर कोरोना का खतराः टल सकती है 10वीं-12वीं की परीक्षाएं!, Exam नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

घटनास्थल पर एसडीएम प्रमोद गुर्जर, एसडीओपी राजीव जांगले और थाना प्रभारी अमरेश बोहरे पहुंच गए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली सिविल अस्पताल भेजा गया है। घटना में फोर लाइन सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ेः MP में लागू होगा गैंगस्टर एक्ट: ड्राफ्ट फाइनल, ऑर्गनाइज्ड क्राइम रोकने बढ़ेगा पुलिस का पावर, शीतकालीन सत्र में विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus