रायपुर। राज्य शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों और एक आईटीएस अधिकारी को कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. आईएएस अधिकारी शहला निगार को राज्य शासन ने अस्थाई रुप से वित्त विभाग की सचिव के साथ ही पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है. शहला निगार के अवकाश से लौटने के बाद उन्हें मंत्रालय में सचिव पद पर पदस्थ किया गया था लेकिन लंबे समय तक वे बगैर किसी विभाग के पदस्थ थीं.

इसके साथ ही डॉ कमलप्रीत सिंह को उनके पास मौजूद विभागों निराकरण समिति, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा आयुक्त, आबकारी, प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के साथ ही सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

इधर आईएएस निरंजन दास अब एमडी नान के अलावा सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा आयुक्त, आबकारी, प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन का अतिरिक्त काम देखेंगे.

उधर आईटीएस अधिकारी एपी त्रिपाठी विशेष सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं संयुक्त प्रबंध संचालक छ.ग. स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के साथ ही प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.