शैलेश शुक्ला, कोंडागांव. मर्दापाल पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता पाई . सर्चिंग के दौरान एहकली जंगल से तीन लाख का ईनामी नक्सली एलओएस सदस्य गुड्डू उर्फ़ निलधर समेत दो जन मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए नक्सलियों के पास से 8 किलो के दो टिफिन बम और अन्य नक्सली सामान बरामद किया.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया की नक्सलियों के भूमकाल दिवस मनाने की खबर पर मर्दापाल से नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए जिला बल एवं आईटीबीपी 41 का संयुक्त बल रवाना हुआ था. सर्चिग के दौरान एहकली नाला के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर जंगल में छिप रहे थे. तभी इन पर जिला पुलिस व आईटीबीपी की टीम की नजर पड़ गई और उन्होंने घेराबंदी करते हुए तीनों नक्सलियों को हिरासत में ले लिया.

पकड़े गये सदस्यों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम गीन्नू उर्फ गीनू, घस्सुराम और घसिया बताया. जब इन तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से नाइलोन के थैले में रखे गये बैनर, नक्सली साहित्य के साथ 8 किलो का टिफिन बम एवं बिजली वायर बरामद किया गया. इन विस्फोटकों की मदद से ये नक्सली किसी हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिन्हें जवानों ने घटना को अंजाम देने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया.