कोरबा. बांगों थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे मड़ई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मामा भांजे सहित एक दोस्त की भी दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा इतना भयंकर था इसका अंदाजा शवों को देखकर ही लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : ड्यूटी टाइम से ज्यादा काम नहीं होगा साहब ! मालगाड़ी को ले जाना था बिलासपुर, लोको पायलट ने नैला में ही खड़ी कर दी, जानिए फिर रेलवे ने इनके साथ क्या किया ?

जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक बंजारी गांव के रहने वाले हैं. तीनों मड़ई बाजार से खरीदी कर गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ये भीषण हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बांगों पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद तीनो शवों को डायल 112 की मदद से पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी निवासी रामनारायण यादव रविवार को शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक से मड़ई बाजार गया था. बाजार से सामान खरीदकर वापस घर लौटते समय रास्ते में उसने अमृत लाल रजक और भांजे प्रमोद कुमार धनुहार को लिफ्ट दी. तीनों बाइक से बंजारी आ रहे थे. इस बीच NH130 मेनरोड मड़ई यादव होटल के पास करीब साढ़े 7 बजे पीछे से आ रहे पिकअप चालक ने बाइक को ठोकर मार दी.

पुलिस ने जब्त किया पिकअप

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

एक्सीडेंट के बाद बाइक पर बैठे प्रमोद कुमार और अमृतलाल सड़क में ही फिर पड़े. वहीं पिकप रामनारायण यादव के उपर चढ़ गया. इस हादसे में रामनारायण यादव, अमृत लाल रजक और प्रमोद कुमार धनुहार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद डायल 112 की मदद से पोड़ी उपरोड़ा मर्च्युरी ले जाकर शवों को रखा गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक रामनारायण यादव की पत्नी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक पर अपराध दर्ज कर लिया गया है.