दुष्यंत मिश्रा, रायपुर। मध्यप्रदेश से सिंगरौली जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। MP में चकौड़ा की भाजी (Chakoda Bhaji) ने तीन लोगों की जान ले ली। मरने वालों में दो बच्चे समेत एक महिला है। वहीं पांच लोगों की स्थिति गंभीर है। चकौड़ा की भाजी खाने और गड्ढे का पानी पीने से तीनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद दोनों बच्चों और महिला को उल्टी-दस्त होने लगी। तबीयत खराब होने के कारण तीनों की मौत हो गई। गंभीर लोगों का इलाज बगदरा सहायक उप स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पूरा मामला सिंगरौली के बगदरा चौकी अंतर्गत का है।

युवक ने खुद को मारी गोली: मौके पर ही मौत, इधर सावन का झूला बना फांसी का फंदा, गला कसने से नाबालिग की जान चली गई

सिंगरौली में फूड पॉइजनिंग से तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे समेत एक महिला है। वहीं पांच लोगों की स्थिति गंभीर है। दूषित खाना खाने के बाद दो बच्चों समेत 3 लोगों को उल्टी-दस्त के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद तीनों की मौत हो गई। गंभीर लोगों का इलाज बगदरा सहायक उप स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सभी लोगों का कौड़ा की भाजी खाने और गड्ढे का पानी पीने से अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उल्टी और दस्त होने लगे थे। मौके पर बगदरा चौकी प्रभारी एवं चितरंगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ एवं उनकी टीम पहुंच गई है।

बैगा और कोल जाति के परिवार

सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र के खम्हार डीह निवासी एक बैगा परिवार ने बीती रात चकोड़ा के पत्ती की भाजी खाने और गड्ढे में भरे पानी के पीने के कारण बीमार हो गए। परिवार के लोगों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही दो बच्चे समेत एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं मामले में बीएमओ ने कहा कि पांच और ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी तबीयत खराब है। यह सभी बैगा और कोल जाति के परिवार के लोग हैं। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि यह फूड प्वाइजनिंग ही है क्योंकि जो उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज जय उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के उपरांत ही पता चल पाएगा कि यह फूड प्वाइजनिंग है या कुछ और बीमारी। गांव के अन्य लोगो पर भी हमारी टीम नजर बनाए हुए हैं। कि कही किसी को और इस तरह की बीमारी तो नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus