शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज कार ने तीन लोगों की जा ले ली है। हादसे में पति पत्नी सहित 6 साल के मासूम बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे का शिकार परिवार तरावली मां हरि सिद्धि देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

2 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल और ड्रायफ्रूट, दशहरे पर भगवान महाकालेश्वर का भव्य श्रृंगार,

जरअसल मामला बेरसिया थाना इलाके का है, जहां परिवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। परिवार यूपी के जालौन का रहने वाला था। करोंद क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर मेहनत मजदूरी करता था। परिवार के आने के बाद तीनों मृतकों को शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड: माता-पिता को बोलती थी- ‘राम सीता हनुमान जी आते हैं उनके पास

पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया

बताया जाता है कि कार चालक बाइक सवार को 50 मीटर तक घसीटते ले गया था। इस दौरान बाइक सवार की पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H