राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले तीन महीने में तीन हजार लघु उद्योग स्थापित किया जाएंगे। शिवराज कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। प्रदेश में तीन हजार लघु उद्योग लगाने के लिए एमएसएमई नीति सरल की गई है।
एमएसएमई नीति में परिवर्तन के बाद अब नया इंडस्ट्रियल एरिया तैयार करने में अधिक समय नहीं लगेगा। इससे कुछ महीने में ही नए इंडस्ट्रियल एरिया तैयार होंगे।
इसे भी पढ़ें ः कोरोना से मौत की संख्या सरकार ने बताई शून्य, पूर्व मंत्री ने पेश किया श्मशान घाट का आंकड़ा
इसके साथ ही कैबिनेट ने पोषण नीति 2030 को भी अपनी मंजूरी दी। कुपोषण दूर करने के लिए महिला बाल विकास की नीति पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता और तीसरे लहर के आने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कैबिनेट में हुई चर्चा के बाद -लोकार्पण, शिलान्यास, सामाजिक और राजनैतिक सम्मेलनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें ः VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में शराबखोरी, दिग्विजय का तंज, कहा- कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है
कैबिनेट ने इस बात पर भी निर्णय लिया है कि प्रदेश में कोविड सेंटरों को जस का तस रहने दिया जाएगा। सरकार कोविड सेंटर बंद नहीं करेगी साथ ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग जारी रहेगी।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक