रवि गोयल,जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत मंगलवार (28 जनवरी) से होने जा रहा है. जांजगीर-चांपा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में तीन विकासखंड जैजैपुर, डभरा और नवागढ़ विकासखंड में मतदान होना है. जिसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. आज मतदान दलों को मत पेटियां वितरण कर मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया. पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

नवागढ़ विकासखंड

प्रथम चरण के चुनाव में नवागढ़ विकासखंड में 1 हजार 516 पंच पद है. जिसमें से 467 पदों पर निर्विरोध पंच का चुनाव हो चुका है. शेष 1 हजार 49 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 2 हजार 596 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

सरपंच के लिए कुल 94 पद हैं, जिसमें से 2 पदों पर निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके हैं. शेष 92 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 447 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

जनपद सदस्य के लिए कुल 25 पद है, जिसमें 2 पदों पर निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं. शेष 23 पदों पर चुनाव होना है जिसके लिए 91 अभ्यर्थी मैदान में है. जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 4 पद है और 4 पदों के लिए कुल 21 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

डभरा विकासखंड

इसी प्रकार डभरा विकासखंड में 1 हजार 214 पंच पद है, जिसमें से 609 पदों पर निर्विरोध पंच का चुनाव हो चुका है. शेष 605 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 1 हजार 421 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

सरपंच के लिए कुल 89 पद है जिसमें से 4 पदों पर निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके 1 पद पर कोई नामांकन दाखिल नही किया गया हैं शेष 84 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 387 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

जनपद सदस्य के लिए कुल 25 पद है ओर 25 पदों के लिए 123 अभ्यर्थी मैदान में है, जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 3 पद है और 3 पदों के लिए कुल 17 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

जैजैपुर विकासखंड

इसी प्रकार जैजैपुर विकासखंड में 1 हजार 166 पंच पद है. जिसमें से 333 पदों पर निर्विरोध पंच का चुनाव हो चुका है, 2 पदों पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. शेष 831 पदों पर चुनाव होना है, जिसके लिए 2 हजार 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

सरपंच के लिए कुल 78 पद है, जिसमें से 1 पद पर निर्विरोध सरपंच चुना जा चुका है. शेष 77 पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिए 418 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

जनपद सदस्य के लिए कुल 24 पद है, जिसमें 1 पद पर निर्विरोध सदस्य चुना जा चुका है. शेष ओर 23 पदों के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 129 अभ्यर्थी मैदान में है. जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 3 पद है और 3 पदों के लिए कुल 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.