रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार सुबह से मतदान शुरु हो गया है. पहले चरण में रायपुर, बस्तर समेत 57 विकासखंडों के गाँवों में चुनाव हो रहा है. इसके लिए कुल 12 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बस्तर समेत भी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य स्थानों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किए जा सकेंगे.

बता दें कि तीनों चरण के चुनाव को मिलाकर कुल 2 लाख 86 हजार 574 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में खड़े है. इनमें पंच पद के लिए 2 लाख 23 हजार 737 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 48 हजार 412 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 320 अभ्यर्थी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1905 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 पंच पद, 11 हजार 664 सरपंच पद, 2 हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य पद और 400 जिला पंचायत सदस्य पद की संख्या है. वहीं दूसरे चरण में 31 जवनरी और तीसरे चरण में 3 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.