सीहोर। सीहोर में अलसुबह तीन महिलाओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिवार ने इसकी सूचना दोपहर 3 बजे पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस के अनुसार परिवार के ही बेटे ने पारिवारिक विवाद के कारण तीनों की हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान
घटना मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोड़ियाछीतू का है. खेत पर बने मकान में एक ही परिवार की तीन महिलाएं रहती थी. जहां धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई. परिवार ने दोपहर 3 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में लग गए.
पुलिस के अनुसार तफ्तीश में पता चला कि परिवार के ही बेटे ने तीनों की हत्या कर वहां से फरार हो गया. आरोपी के पिता ने तीन शादियां की थी, जिसमें से दूसरी पत्नी के बेटे ने पारिवारिक विवाद के कारण तीसरी पत्नी की बेटी और बहन सहित धारदार हथियार से हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज
एसपी समीर यादव ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अनोखीलाल मालवीय की तीन पत्नियां हैं, जिनमें से तीसरी पत्नी चिंताबाई 50 वर्ष, अपनी बहन अयोध्याबाई 45 वर्ष और बेटी पूनम 26 वर्ष खेत में बने मकान में रहती थी. दूसरी पत्नी गोकुलबाई के बेटे नरेंद्र से तीसरी पत्नी का विवाद हो गया था, जिसके बाद धारदार हथियार से तीनों की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक