दिनेश शर्मा/प्रीत शर्मा, सागर/मंदसौर। सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मंदसौर जिले के में रतलाम के सोहनगढ़ से दलोदा जा रही बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 10 से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं। घायलों को जावरा शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ेः  MP में सूदखोरी के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान, सीएम शिवराज अधिकारियों को दिए निर्देश, भोपाल जहर कांड के बाद टूटी शासन-प्रशासन की नींद

ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार रात करीब 2 बजे दमोह की ओर से लौट रही कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 2234 को ट्रू वैल्यू कार शोरूम के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार में सवार मकरोनिया के बटालियन निवासी पुष्पेंद्र राजपूत, अभिनव तिवारी और सूरज गोरखा की मौत हो गई। वहीं  कार में सवार एक अन्य युवक भैंसा निवासी कुलदीप यादव को गंभीर चोटें आई है। उसे मकरोनिया के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः फर्जी एसआई गिरफ्तारः वर्दी का रौब दिखाकर ई-वॉलेट में डलवाता था रुपए, ग्वालियर-मुरैना में 12 से अधिक लोगों को बना चुका है शिकार

मंदसौर हादसे में घायल लोगों में ज्यादातर महिलाएं 

दूसरी तरफ मंदसौर जिले में जावरा से दलौदा आ रही बारातियों से भरी हिना बस भावगढ़ के पास पलटी गई। हादसे में करीब 1 दर्जन यात्री हुए घायल हो गए। सभी घायलों को मन्दसौर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी। घटना दलौदा थाना क्षेत्र में हुआ। तहसीलदार मन्दसौर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति जानी।

इसे भी पढ़ेः Education News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुरू होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं, 20 महीने बाद दिसंबर में होंगे एग्जाम