प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ शासकीय कर्मचारियों के तबादले के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों के पटवारी और आरआई के तबादले आदेश जारी किए गए.

लेकिन आश्चर्य जनक बात ये है कि राजधानी रायपुर में कई वर्षों से पदस्थ पटवारियों के तबादले नहीं हुए. इसे लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत हुई. कई रिश्वत लेते हुए के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए लेकिन फिर भी अधिकारियों का संरक्षण पूरी तरह रिश्वत लेने वाले पटवारियों के साथ रहा. अब तो आलम ये हो गया है कि सीएम के निर्देश के बाद भी उनके तबादले नहीं हो रहे है. हालांकि आरआई की एक तबादला सूची 26 नवंबर को जारी की गई है.

 लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियों की पड़ताल की. जिसमें कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है. लल्लूराम को पता चला है कि पूर्व एसडीएम जब रायपुर तहसील में पदस्थ थे तब से लेकर अब तक वहीं पटवारी राजधानी के विभिन्न पटवारी हल्का में दशकों से पदस्थ है.

 इसमें 10 से 18 वर्ष तक एक ही स्थान पर पदस्थ होना राजधानी के पटवारियों के लिए आम बात है. सूत्रों की माने तो एक पांडे जी हैं, जो इन सभी पटवारियों को अपना संरक्षण प्रदान करते है. यही कारण है कि लंबे समय से पटवारियों के तबादले नहीं होते और एक ही स्थान पर तबादलों न होने के लिए जो खेल खेला जाता है उसको संचालित करते है और अधिकारियों और पटवारियों के बीच ‘पुल’ का काम करते है. ‘पांडे जी’ तो खुलकर ये भी दावा करते है कि मेरी शिकायत जहां जिसको करनी हो कर सकते है, लेकिन मेरे खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं होगी.

लल्लूराम डॉट कॉम को एक शिकायत पत्र की कॉपी एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर दी है. सूत्र का दावा है कि ये शिकायत राज्यपाल और रायपुर कमिश्नर से पिछले दिनों की गई है. इसमें विस्तृत जानकारी मौजूद है कि राजधानी रायपुर का कौन सा पटवारी राजधानी रायपुर में कब से पदस्थ है और उनका निज सहायक कौन है.

लल्लूराम डॉट कॉम इस शिकायत पत्र में लिखे नामों को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता है. ये अधिकारियों के लिए जांच का विषय है कि जो शिकायत की गई है उसमें कितनी सच्चाई है. आपके पास भी इस पटवारियों से जुड़ी कोई शिकायत या जानकारी हैं तो आप 9329111133 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है. जानकारी दिए जाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा  जाएगा.

ये है शिकायत की कॉपी