स्पोर्ट्स डेस्क. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. सोमवार को 7वीं वरीयता प्राप्त ओंस जाबूर ने रौला गौरों में बर्नाडा पेरा को सीधे सेटों में हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. ट्यूनीशिया की जाबूर ने अमेरिका की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पेरा को 6-3, 6-1 से हराया. उन्होंने 8 बार पेरा की सर्विस तोड़ी. जाबूर ने 16 में से 15 अंक पेरा की दूसरी सर्विस पर बनाए. पिछले वर्ष विम्बलडन की उपविजेता जाबूर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना सहित अनास्तिासिया पावलुचेनकोवा और केरोलिना ने भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही स्वितोलिना ने 9वें नंबर की दारिया कसात्किना को 6-4, 7-6 से हराया. स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया. पावलुचेनकोवा ने 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया जबकि मुचोवा ने एलिना अवानेस्यान को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.

बता दें कि, पुरुषों में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के लॉरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई. शीर्ष वरीय अल्कारेज ने इटली के 17वें वरीय मुसेटी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया. सितंबर में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले 20 वर्षीय अल्कारेज क्वार्टर फाइनल में 5वें नंबर के खिलाड़ी स्टीफानोस सिटसिपास से भिड़ेंगे. 2 बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता सिटसिपास ने क्वालीफायर सबेस्टियन ओफनर को 7-5, 6-3, 6-0 से हराया. अल्कारेज अगर सिटसिपास को हरा देते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़त नोवाक जोकोविच से हो सकती है जिन्होंने रिकॉर्ड 17वीं बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.