हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस मुख्यालय पर टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामले में एएसआई रंजना खांडे को तथ्य साबित होने पर बर्खास्त कर दिया जाएगा. पुलिस ने मोबाइल डाटा के आधार पर 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दो और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करेगी. टीआई का मोबाइल और भी कई राज से पर्दा उठाएगा. पुलिस डाटा रिकवरी करने के बाद एनालिसिस करने में जुटी हुई है.

टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामले में 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने गोली गने से घायल एएसआई रंजना खांडे, कमल खांडे, तीसरी पत्नी रेशमा खान और कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल पर मामला दर्ज किया है. एसआईटी ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है.

TI हाकम सिंह सुसाइड केस: पुलिस ने ASI रंजना खांडे समेत 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज किया केस

दरअसल पैसों के लेनदेन की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. जो हाथ लगी है. कपड़ा व्यापारी ने टीआई से उधार में लिए पैसों को वापस करने में आनाकानी कर रहा था. तीसरी पत्नी रेशमा भी लगातार पैसों के लिए टीआई पर प्रेशर बना रही थी. रंजना खांडे और उसका भाई कमल खांडे कार के लिए टीआई पर प्रेशर बना रहे थे. इस तरह ये चारों आरोपी बनाए गए हैं.

MP Breaking: सड़क हादसे में मामा-भांजे की हुई मौत, टायर फटने से खड़े कंटेनर में घुसा ट्रक

बता दें कि 24 जून को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई हाकम सिंह ने एएसआई रंजना खांडे को गोली मारकर खुद को गोली मार ली थी. इस घटना में रंजना बाल-बाल बच गई, जबकि टीआई हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने इसे रंजना और हाकम सिंह के बीच प्रेम संबंध को लेकर विवाद बताया था. घटना से कुछ देर पहले रंजना और उसके भाई की मुलाकात टीआई हाकम सिंह से पुलिस कंट्रोल रूम के रेस्टोरेंट में हुई थी. जिसके बाद वे बाहर निकल आए.

वाह! कलेक्टर हो तो ऐसाः जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने सुनीं दिव्यांग की दास्तां, छात्र को दिलाई ट्राइसाइकिल, छात्रावास में दाखिले के दिए निर्देश

गोलीकांड का एकमात्र चश्मदीद एएसआई रंजना का भाई कमलेश था, लेकिन अब आग लगने से जलने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद रंजना ने कार के पैसे के लेन-देन का विवाद टीआई हाकम सिंह से बताया था, लेकिन टीआई हाकम सिंह के परिजनों के मुताबिक रंजना टीआई हाकम सिंह ब्लैकमेल कर रही थी. अब इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus