संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में फंस गई है. जिसे वापस लाने के लिए मां वैशाली विल्सन सरकार से गुहार लगा रही थी. इसी का फायदा ठगों ने उठाया. पीएमओ ऑफिस का कर्मचारी बनकर ठग ने टिकट के 42 हजार रुपए ले लिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 दिनों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल विदिशा की रहने वाली वैशाली विल्सन की बेटी यूक्रेन में पढ़ रही है. उसे भारत लाने के लिए मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई थी. इसी का फायदा उठाकर प्रिंस नामक व्यक्ति ने अपने आप को पीएमओ ऑफिस दिल्ली का कर्मचारी बताकर बात की. बताया जा रहा है कि वैशाली विल्सन के पास बुधवार सुबह 11 बजे कॉल आया था. आरोपी ने फोन पर खुद को पीएमओ कर्मचारी बताया था. अपना नाम प्रिंस गाबा बताया था.

MP POLITICS VIDEO: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का बड़ा बयान, पूर्व CM कमलनाथ को बताया कांग्रेस का फूंका हुआ कारतूस, मिर्ची बाबा पर भी बोला हमला

फोन पर आरोपी ने कहा कि आपकी बेटी यूक्रेन में फंसी है चिंता मत करिए. हम उसकी भी टिकट करवा देंगे. बेटी की चिंता में घबराई हुई मां ने बिना सोचे समझे प्रिंस के पर्सनल अकाउंट में 42 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए दिए. बाद में ठगे जाने का अहसास हुआ तो इस पूरे मामले वैशाली विल्सन इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी.

अब कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 दिनों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा है. थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा गया है. बताया गया है कि आरोपी पहले भी अन्य मामलों में दोषी रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं अभी तक बेटी भी यूक्रेन से वापस नहीं लौट पाई है.

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना पर सियासत: कमलनाथ ने कहा- जब-जब भाजपा की सरकार आई किसान परेशान हुआ, बीजेपी बोली- किसानों के हक को लेकर घड़ियाली आंसू न बहाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus