Lok Sabha Election 2024. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में गोंडा जिले की कैसरगंज सीट इन दिनों सुर्खियों में है. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैसरगंज से भाजपा बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं देगी.

गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर हैं और बृजभूषण को बुलाकर या फोन पर बात करेंगे और ये बतायेंगे कि इस बार उनको टिकट नहीं देंगे, लेकिन उनकी सहमति से उनके परिवार के किसी भी सदस्य को या जिसको वो चाहें उसको टिकट दे देंगे. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह इस सीट से सांसद हैं. लेकिन बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे टक्कर, वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी के पत्ते खोलने का इंतजार कर रहे हैं. इस सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी इस बार बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह पर दांव लगा सकती है. कैसरगंज से बीजेपी करण को चुनाव लड़वा सकती है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक