कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। SPG की टीम ने डुमना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। बुधवार को एसपीजी टीम कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में लेगी। एसपीजी के मोर्चा संभालते ही बिना परमिशन किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे। एसपीजी के साथ पुलिस अफसर भी मोर्चा संभालेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को छावनी में तब्दील किया जाएगा। ड्रोन केमरे से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया होगा। पीएम मोदी के कार्केड में बुलेटप्रूफ वाहन होगा। काफिले में जैमर वाहन, बम बीडीएस स्क्वाड, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के वाहन शामिल होंगे।

PM Modi Visit: पीएम मोदी का छतरपुर दौरा निरस्त, जबलपुर आएंगे, 5 अक्टूबर के बाद लग सकती है आचार संहिता

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। प्रदेश कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी। इसके पहले पीएम मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे रानी दुर्गावती स्मारक और लोक, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।

MP की संस्कृति मंत्री ने कांग्रेस को बताया चुनावी हिन्दू: कहा- इनसे समाज को बचने की जरूरत, जातिगत जनगणना पर बोली- कौम को अब कबीलों में मत बांटिए…

PM मोदी का छतरपुर दौरा रद्द

आपको बता दें कि पीएम मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे के बाद छतरपुर पहुंचकर केन बेतवा लिंक परियोजना के आधारशिला रखने वाले थे। लेकिन उनका छतरपुर दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब वे सिर्फ जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus