शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। राजनीतिक दल भी पूरी तैयारी से सत्ता हासिल करने के लिए जुट गए हैं। चुनावी प्रचार के साथ प्रत्याशियों का एलान भी शुरू कर दिया है। अब प्रदेश में आचार संहिता की तारीखों को लेकर लोग कयास लगाने लगे हैं। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी के 5 अक्टूबर के एमपी दौरे के बाद प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। 

MP नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बिगड़े बोलः केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बताया चिंदी चोर, वीडियो वायरल

आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी के नेताओं के दौरे और करोड़ों रुपए के विकास कार्य को लेकर कई बड़े कार्यक्रम होंगे। हालांकि, पीएम मोदी का 5 अक्टूबर को छतरपुर दौरा निरस्त हो गया है। मोदी 5 अक्टूबर को सिर्फ जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 5 अक्टूबर को जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक और लोक का भूमि पूजन जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी जबलपुर दौरे के बाद छतरपुर पहुंचकर केन बेतवा लिंक परियोजना के आधारशिला रखने वाले थे। लेकिन उनका छतरपुर दौरा निरस्त कर दिया गया है।  

Power Crisis In MP: आंदोलन की राह पर बिजलीकर्मी, अनिश्चितकालीन हड़लात की दी चेतवानी   

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले एक हफ्ते में 10 जिलों में पहुंचकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। राज्य सरकार ने हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहन योजना की राशि डालने की व्यवस्था रखी है। लेकिन, चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए सीएम शिवराज 4 अक्टूबर को लाड़ली बहन योजना की राशि खातों में भेजेंगे। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर होंगे। वहीं सीएम शिवराज अगले एक हफ्ते में अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर, डिंडोरी, रतलाम, बालाघाट, शहडोल, सतना और जबलपुर का दौरा करेंगे। जहां करोड़ों के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus