मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली मोहसिना बानों ने UPSC की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल करके परिवार के साथ साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम में टीकमगढ़ निवासी हाजी इकराम खान की बेटी मोहसिना बानो ने 7वीं रैंक हासिल की है। पिता हाजी इकराम शहर के पुराना बस स्टैंड के पास पान और किराना की दुकान चलाते हैं। मां शाहजहां बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं।

..ऐसी टिप्पणी करने वाले को जिंदा जला देना चाहिए: महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश विजयवर्गीय को लेकर दिया था बयान, बीजेपी कार्यकर्ता ने की थाने में शिकायत

परिजनों ने बताया, मोहसिना की पढ़ाई में बचपन से रुचि रही है। शहर में रहकर ही प्राथमिक शिक्षा ली। कक्षा 10वीं में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। एक्सीलेंस स्कूल से मैथ सब्जेक्ट से 12वीं में जिले में टॉप किया। 10वीं-12वीं में सफलता हासिल करने पर दोनों बार तत्कालीन कलेक्टर ने पुरस्कृत किया। इसी से उसे सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली।

विधायक जी का Report Card: शमशाबाद विधानसभा में बीजेपी का पलड़ा भारी, जानिए क्षेत्र की बड़ी समस्याएं, वादे और उनकी स्थिति ?

पिछले दिनों साल 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें 5वीं रैंक के साथ मोहसिना ने यूपी में नायब तहसीलदार बनने में सफलता हासिल की थी। 27 अप्रैल को झांसी में ज्वॉइन करने के साथ मोहसिना को प्रशिक्षण में जाना था। लेकिन इसके पहले ही डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हो गया।

MP Corona Update: आज मिले कोरोना के 17 नए मरीज, सभी जिलों में कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर हुई मॉक ड्रिल

इधर डिप्टी कलेक्टर के चयन होने पर मोहसिना बानो ने कहा, लक्ष्य निर्धारित करके सच्ची लगन और ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने कहा कि तैयारी में मुख्यत: सिलेबस और गत वर्षों के प्रश्नों पर फोकस करना जरूरी है। पहली बार में अगर सफलता नहीं मिले तो निराश नहीं हों। पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रयास जारी रखें, यही सफलता की कुंजी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus